नर सेवा ही नारायण सेवा : जिला कलेक्टर
जिला कलेक्टर ने किया स्वावलम्बन प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र का अवलोकन
जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। जो पीड़ित, जरूरतमंद मानवता की सेवा करता है, उंसे पुण्य अर्जन के लिए अतिरिक्त कुछ करने की आवश्यकता नहीं है।
श्री मेहता ने यह बात शुक्रवार को शहर के धानमंडी क्षेत्र में स्वावलम्बन फाउंडेशन की ओर मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए निःशुल्क संचालित स्वावलम्बन प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र के अवलोकन के दौरान कही। श्री मेहता ने संस्थान के कार्यो की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
प्रारम्भ में जिला कलेक्टर श्री मेहता तथा उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विनीता मेहता के संस्थान पहुंचने पर फाउंडेशन के सदस्यों ने स्वागत करते हुए बताया कि संस्थान में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्याधुनिक तकनीकों की मदद से प्रयास किये जा रहे हैं। जिला कलेक्टर ने विभिन्न कक्षों में पहुंच कर बच्चों से मुलाकात की। बच्चों ने उन्हें गुलाब के फूल भेंट किये, जिन्हें कलेक्टर ने आत्मीयता से स्वीकार करते हुए उनसे संवाद किया।