यह विशेष बच्चे नहीं, बल्कि भगवान का रुप है, इनको संवारना हमारा मुख्य ध्येय होना चाहिए : एम एस बिट्टा

विद्यालय के बच्चों द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं का अवलोकन किया, आधे घंटे से अधिक समय तक केंद्र में संचालित सभी योजनाओं के बारे में बारीकि से जानकारी भी ली।

एम.एस.बिट्टा, अध्यक्ष अखिल भारतीय आतंक विरोधी मोर्चा ने स्वावलंबन फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वावलंबन प्रशिक्षण व पुनर्वास केंद्र का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान बच्चों ने उनका गुलाब का फूल देकर वेलकम सर कहा तो बिट‌्टा इतने खुश हुए कि कुछ मिनट उनके पास बैठ गए। उनके साथ तालियां बजाई उनसे बात की।

इस दौरान अतिथि विनय बंब चेयरमैन, राजस्थान टैक्सटाइल हैंड प्रोसेसर्स एसोसियेशन, उद्योगपति महावीर डुगरवाल और अक्षय राकां उपस्थित थे ।